विहिप ने दक्षिणी टुंडी में निकाली आकर्षक झांकी, किया नगर भ्रमण

0
IMG-20240122-WA0082

विहिप ने दक्षिणी टुंडी में निकाली आकर्षक झांकी, किया नगर भ्रमण 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : दक्षिणी टुंडी विश्व हिंदू परिषद टुंडी प्रखंड की ओर से सोमवार को झांकी नगर भ्रमण पूजा महोत्सव मनाया गया। दक्षिणी टुंडी के कटनिया पंचायत में आकर्षक झांकी निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में माता बहन और राम भक्त शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर ने किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी झारखंड जनहित मोर्चा के संस्थापक माना पाठक, आजसू के भास्कर प्रसाद ओझा, कटनिया पंचायत के मुखिया मंसूर रजक, सपन ओझा, बाबा वैद्यनाथ ओझा, भाजपा नेता राजेश मंडल, सह धर्माचार्य प्रमुख सनोज सिंह, राजू मोहाली, अजय दास, रणवीर सिंह, प्रेम माता, राहुल सिंह, विजय सिंह, अनुपम रजक, विष्णु रजक, जनार्दन दास, शंकर मोहाली, रमेश महतो, विजय महतो, विक्रम महतो, बबलू रक्षित, धारा रक्षित, सनातन रक्षित, लखन रक्षित, वीरेंद्र रक्षित, गर्जन ओझा समेत अधिक संख्या में बजरंगी सेना उपस्थित थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *