पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी व तीन कर्मी को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

0
Screenshot_20231214_085803_Gallery

पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी व तीन कर्मी को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे बोर्ड स्तर पर आयोजित होनेवाले 68 वें केंद्रीय रेल सप्ताह समारोह में अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए पूर्व मध्य रेल के दो अधिकारी एवं तीन कर्मियों का चयन किया गया है।‌ 15 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। धनबाद मंडल के शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत  सतीश कुमार चौधरी, धनबाद मंडल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिग्नल के पद पर कार्यरत आनंद कुमार चौरसिया, सोनपुर मंडल के खगड़िया में ट्रैक मेंटेनर पद पर कार्यरत सूर्य देव उरांव सहित तीन कर्मियों का चयन हुआ है। इसी तरह बरकाकाना में डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर पद पर पदस्थापित कुमार अंकित और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) रामेश्वर सिंह सहित दो अधिकारी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाएंगे। धनबाद मंडल अंतर्गत शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत सतीश अनपरा-करेला रोड रेलखंड के बीच वैगन के अनकपलिंग के कारण जाम ब्लॉक सेक्शन में पुल पर रुकी वैगन ट्रेन को ठीक करने और कपलिंग करने के लिए रेंगते हुए आगे बढ़े और वैगन के नीचे रिसाव बिंदु पर पहुंचे और कॉक को अलग करके, सीबीसी को जोड़कर रिसाव को रोका जिससे ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई ।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण पद पर पदस्थापित रामेश्वर ने कर्मनाशा और सैयद रजा रेलखंड पर एलएचएस 69 कार्य को समय के भीतर पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिग्नल आनंद ने धनबाद मंडल सिग्नल फेल्यूर की घटनाओं को 539 से घटाकर 219 तक स्थिर करने में‌ सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कृष्णशिला और अनपरा के बीच सिंगल लाइन में आईबीएच कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। आरडीएसओ अनुमोदन के साथ सिंगल लाइन आईबीएच भारतीय रेलवे में पहली बार किया गया था। इससे शक्तिनगर में लोड किए गए कोयले की गतिशीलता में सुधार करने में मदद मिली है। उनके योजनाबद्ध प्रयासों के कारण गोर्बी से कनेक्टिविटी और नए शंटिंग नेक के साथ यार्ड का हिस्सा पांच लाइनों से बढ़कर आठ लाइनें हो गया। इसी तरह मंडल यातायात प्रबंधक/बरकाकाना अंकित ने सभी विभागों और कोयला कंपनियों के बीच समन्वय के साथ सभी स्तरों पर निरंतर प्रयासों और भागीदारी से कोयला लोडिंग और ट्रेन संचालन के प्रबंधन में अपनी उत्कृष्टता स्थापित की है। 2022-23 के दौरान धनबाद मंडल के बरकाकाना क्षेत्र में 47.86 मिलियन टन का माल लदान किया गया। उनके समर्पित व्यक्तिगत प्रयासों और सभी हितधारकों के साथ घनिष्ठ समन्वय के कारण धनबाद मंडल ने भारतीय रेलवे पर सबसे अधिक माल लदान करने वाला मंडल बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने टोरी शिवपुर नई लाइन सेक्शन में लोडिंग को 16.4 रेक प्रतिदिन से बढ़ाकर 18.10 रेक प्रतिदिन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आय 3761.87 करोड़ से बढ़कर 4765.61 करोड़. हो गयी । गढ़वा रोड और पतरातू के बीच चल रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्य में उनका योगदान और समन्वय सराहनीय है। सोनपुर मंडल के खगड़िया में कार्यरत सूर्यदेव ट्रैक मेंटेनर ने इसी वर्ष 19 मार्च  को सुबह लगभग 5 बजकर 40 बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। ठीक उसी समय क्रॉस ओवर 63 एबी से सीमांचल एक्सप्रेस गुजर रही थी। जिससे उन्हें जोर से धमाके की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि मेन लाइन में चौथे स्ट्रेचर बार के पास टंग रेल फ्रेक्चर हो गया है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल संबंधित पीडब्लूआई को दी और स्थिति से अवगत कराया। उनकी सूचना पर तत्काल डाउन लाइन ट्रैक को आपातकालीन सुरक्षा के साथ ब्लॉक कर दिया गया ।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *