पथ विक्रेताओं को दिया गया वेंडिंग सर्टिफिकेट
गिरिडीह : नगर निगम सभागार में शनिवार को उपमहापौर प्रकाश सेठ और प्रभारी उप नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के उपस्थिति में दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं के कुल 54 चयनित लोगों को सीट एलॉटमेंट करा कर वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया। इस संबंध में उप नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि निगम के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं के स्थल आवंटित क्षमता के अनुसार कुल 82 है। जिसमें से नवनिर्मित बाभनटोली पानी टंकी के पास 24 ओर अग्निशामक कार्यालय के सामने स्थित बस स्टैंड के पास 30 पथ विक्रेताओं को आवंटित कर दिया गया। ताकि अब वे अपने आवंटित जगह से सामानों को बेच सकें। इसके अलावा बताया गया कि निगम को अभी तक 438 लोगों का वेंडिंग सर्टिफिकेट आ गया। बताया गया कि हजारों की संख्या में आवेदन आया था। जिसकी चाहत फिलहाल चल रही हैं। जांच के बाद आवेदन को मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदन के बाद वेंडिंग सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड आने के बाद वितरित किया जाएगा। फिलहाल 438 लोगों का पहचान पत्र और वेल्डिंग सर्टिफिकेट आ गया है जिसमें से 5 लोगों को निगम कार्यालय में वितरित किया गया। बाकी सभी को सांकेतिक रूप से सर्टिफिकेट और पहचान पत्र को डिस्ट्रीब्यूटर कर दिया गया।