मुग्मा – चिरकुंडा पथ पर 22 मार्च तक वाहनों का आवागमन रहेगा बंद
डीजेन्यूज डेस्क : मुग्मा-चिरकुंडा पथ पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के दौरान 23 फरवरी से 22 मार्च तक उक्त पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया वर्जित रहेगा।
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, धनबाद ने बताया कि इस दौरान धनबाद की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एनएच.2 संजय चौक से दाहिने होकर मैथन मोड़ एवं आरयूबी होते हुए कुमारधुबी/चिरकुंडा/पंचेत की ओर जाएंगे एवं इसी मार्ग से धनबाद की ओर लौटेंगे।