नंबरिंग सिस्टम से हो गाड़ी वितरण : असंगठित मजदूर
नंबरिंग सिस्टम से हो गाड़ी वितरण : असंगठित मजदूर
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : मोदीडीह डंप 12 के असंगठित मजदूरों की बैठक मंगलवार को सिजुआ स्टेडियम में हुई। मजदूरों ने नंबरिंग सिस्टम से गाड़ी का वितरण करने की आवाज बुलंद की। अध्यक्षता युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह तथा संचालन हलीम अंसारी ने किया। मजदूर नेता असलम मंसूरी एवं राजकुमार महतो ने कहा की मजदूरों की मांग को देखते हुए शीघ्र ही नंबरिंग सिस्टम से गाड़ी बांटने की दिशा में पहल की जाएगी। मजदूर हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने कहा कि मजदूर हित में जो भी निर्णय लेना होगा लिया जायेगा। विकास सिंह ने कहा की मोदीडीह डंप 12 में सही तरीका से गाड़ी का वितरण नहीं हो रहा। शीघ्र कुव्यवस्था को दूर करते हुए नंबरिंग सिस्टम के साथ पारदर्शी व्यवस्था हो। अनिता देवी, कृष्णा राम, छोटू रवानी, नूर हसन, शंकर दास, प्रताप चौहान, शंकर तूरी, लालबहादुर पासवान, राजू तूरी, रवि कुमार, शोभा देवी, शंभू तूरी, तुलसी दास, विकास चौहान, संजय तूरी, सोनी देवी, किरण देवी आदि थे।