प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार कर प्रोफेशनल की तरह काम करें : वरुण रंजन

0

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार कर प्रोफेशनल की तरह काम करें : वरुण रंजन 

डीजे न्यूज, धनबाद  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस को बेहतर बनाने के लिए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार कर प्रोफेशनल की तरह काम करें। इससे जेएसएलपीएस को उसके उत्पाद के लिए बाजार उपलब्ध होगा एवं जेएसएलपीएस से जुड़े स्वयं सहायता समूह की आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

उपायुक्त ने कहा कि कृषि एवं गैर कृषि आधारित योजनाओं के अनुसार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार करें। इसके बाद उसके उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करे। उसका नियमित उत्पादन हो यह सुनिश्चित करें। उसकी बिक्री के लिए एक मजबूत वितरण प्रणाली विकसित करें। साथ ही उसकी नियमित रूप से निगरानी करें।

वहीं पलाश मार्ट की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उसे और बेहतर बनाने के लिए नए-नए उत्पाद जोड़ने, पलाश स्मार्ट स्थापित करने के लिए योग्य स्थान का चयन करने, स्थानीय बाजार के अनुरूप उत्पाद बेचने का सुझाव दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने फ्रेश क्रेडिट लिकेज, एन्हांस क्रेडिट लिकेज, बीमा क्लेम के लंबित मामले, लाइवलीहुड फार्म, ऑर्गेनिक फार्मिंग, नन फार्म, सब्जियों का उत्पादन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, आरसेटी, जोहार, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन तथा जेएसएलपीएस के विभिन्न पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *