जेएसएलपीएस की योजनाओं में लाएं तेजी : वरुण रंजन

0
IMG-20231012-WA0037

जेएसएलपीएस की योजनाओं में लाएं तेजी : वरुण रंजन 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की विभिन्न योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपायुक्त को जेएसएलपीएस की योजनाओं यथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टिट्यूशन बिल्डिंग, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, बिरसा हरित ग्राम योजना, पलाश मार्ट, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, जोहार परियोजना सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

डीडीयू-जिकेवाई, आरईटीआई ट्रेनिंग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो भी लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं उनके ट्रेनिंग खत्म होने के बाद प्लेसमेंट सुनिश्चित हो इस पर विशेष फोकस करें। साथ ही उन्होंने नान फॉर्म और फॉर्म के तहत कार्य कर रहे हैं दीदीयों की आमदनी बढ़ाने हेतु एक्शन प्लान तैयार कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से सम्बंधित क्लेम सेटेलमेंट सुनिश्चित करने हेतु जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन को निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, राजीव पांडेय, सहित सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *