वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रो से निकली आग की चिंगारी, यात्रियों में मची अफरातफरी

0

वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रो से निकली आग की चिंगारी, यात्रियों में मची अफरातफरी

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन रोड पर बड़ा हादसा टला

डीजे न्यूज, हजारीबाग : सबसे चर्चित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस जो वाराणसी से रांची तक जाती है में सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे एक बड़ा हादसा टल गया। यह ट्रेन अपनी रफ्तार से जा रही थी। इसी बीच हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक इंजन के पेंट्रो से आग की चिंगारी निकलने लगी। कई विस्फोट की आवाज भी आई। जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए स्टेशन में ट्रेन को रोक लिया। कुछ अनहोनी की सोच ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग ट्रेन के डब्बे से प्लेटफार्म पर उतर आए।मूसलाधार वर्षा के बीच सभी यात्री भींगते हुए एक जगह जमा हो गए। जानकारी मिलते ही स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ स्टाफ व संबंधित विभाग के कर्मचारी पहुंचे। इसे ठीक करने में जुट गए।
लगभग 15 मिनट के बाद निकलती चिंगारी पर नियंत्रण पाया गया। तब लोगों को राहत मिली। दरअसल पेंट्रो ट्रेन के इंजन का ऊपरी हिस्सा है जो 25 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने के बाद ट्रेन का परिचालन हो पाता है। लगभग 8:32 बजे यह ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में रुकी और 8:47 बजे रात्रि रवाना किया गया।इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने बताया कि ट्रेन को तत्काल ठीक कर गोमो स्टेशन भेजा गया है। जहां इंजीनियर टीम से पूरी जांच कर ठीक करने की बात कही गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *