बच्चों एवं गर्भधात्रियों का टीकाकरण

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

बच्चों एवं गर्भधात्रियों का टीकाकरण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनबाद के ग्राम महदैया में शिविर लगा कर IMI का उद्धघाटन किया गया| इस शिविर में प्रखंड बेंगाबाद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आज कुल 16 (सोलह) सत्रों द्वारा 0 से 2 वर्ष तथा 02 से 05 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का चयन कर टीकाकरण किया जा रहा है| इस दौरान बेंगाबाद प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। सभी छूटे हुए 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं अपना पंजीयन करवा कर टीका अवश्य लें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *