खसरा व रुबेला उन्मूलन के लिए स्कूलों में चलेगा टीकाकरण अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गिरिडीह जिले में खसरा एवं रूबेला संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर एमआर अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से लक्षित वर्ग को टीका लगाने से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी के निमित्त सभी स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य संस्थान में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इस अभियान में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, सभी पंचायती राज संस्थान एवं एनजीओ के लोग सहयोग करेंगे। शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान बनाकर और प्रचार प्रसार का कार्य करेगा।
गौरतलब है कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत खसरा तथा रूबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रुबैला (एम.आर.) का एक टीका स्कूलों तथा आउटरीच सत्रों में आरम्भ किया जाएगा। इस एम.आर. टीके को बाद में नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण है कि इस अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा, भले ही पहले उन्हें एम आर / एम.एम.आर. का टीका दिया जा चुका हो। मूल कारण खसरा रोग के सफाये तथा रुबैला को नियंत्रित करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका दिया जाना अत्यावश्यक हैं।