सीआरपीएफ सिविक एक्शन प्लान के तहत बांटे गए उपयोगी सामान
डीजेन्यूज डेस्क : .पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने के उद्देश्य से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्लान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ सिविक एक्शन प्लान के माध्यम से जरूरतमंद के बीच उपयोगी सामान देकर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश में है। मंगलवार को मधुबन के जयनगर गांव में सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा शिविर लगाकर स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, युवाओं को खेल कूद सबंधित सामान तथा महिला पुरुष को बर्तन मच्छर दानी वितरण किया गया ।साथ ही पूरी सुरक्षा का भी भरोसा दिया। सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमाण्डेन्ट अच्युतानंद ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित करना ही शिविर का उद्देश्य है। कहा कि अमूमन जनता के बीच धारणा बनी है कि पुलिस सिर्फ बल का प्रयोग करती है। बल्कि पुलिस आम आवाम को मदद भी करती है।सीआरपीएफ ग्रामीणों की सुरक्षा व सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगी।