यूपीएससी में सफल बेटी का ढोल-नगाड़े के साथ शास्त्री नगर में स्वागत

0
IMG-20230603-WA0005

यूपीएससी में सफल बेटी का ढोल-नगाड़े के साथ शास्त्री नगर में स्वागत

 

कार्मेल स्कूल गिरिडीह से दसवीं तक की पढ़ाई की है श्रुति अग्रवाल 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : यूपीएससी की परीक्षा में 506 रैंक लाने वाली श्रुति का शनिवार को शास्त्री नगर में भव्य स्वागत किया गया। मुहल्लेवासी श्रुति के आगमन की सूचना पर स्वर्ण सिनेमा हॉल मोड़ पहुंचे और वहीं से श्रुति का ढोल-नगाड़े के साथ मोहल्लेवासियों ने भव्य रूप से श्रुति का स्वागत किया। इस दौरान मुहल्ले की महिलाओं ने श्रुति का माला पहनाकर स्वागत किया।

इसके बाद श्रुति मुहल्लेवासियों के साथ दुर्गा मंडप पहुंचीं और माता का आर्शीवाद लिया। इस दौरान काफी संख्या में मोहल्लेवासी भी शामिल थे। बता दें कि श्रुति का शास्त्री नगर से गहरा लगाव रहा है। श्रुति देवघर के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के पथलगढा गावं निवास परमांशु अग्रवाल व संगीता कुमारी की छोटी पुत्री है। वह सेवानिवृत्त डीटीओ महेश्वर मोदी की पौत्री है। श्रुति के पिता बोकारो में रहते हैं। श्रुति ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा देवघर के संत फ्रांसिस स्कूल से हुई है। क्लास फाइव तक वंहा पढ़ाई करने के बाद वह गिरिडीह आ गयी और शास्त्री नगर में अपने परिजनों के साथ रह कर आगे की पढाई शुरू की। कार्मेल स्कूल से दसवीं तक कि पढ़ाई करने के बाद प्लस टू की पढ़ाई के लिए वह परिवार के साथ बोकारो चली गयी। चिन्मया से कला संकाय से बारहवीं की पढ़ाई की। वंहा से 2015 में कला संकाय में उसे स्टेट टॉपर होने का गौरव प्राप्त हुआ। तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने उन्हें सम्मानित भी किया। इसके बाद उसने मिरांडा हाउस दिल्ली से ग्रेजुएशन कर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। दो बार सफलता नहीं मिला पर फिर भी वह प्रयासरत रही और अन्ततः उसे सफलता मिली। श्रुति के पिता परमांशु ने बताया कि बेटी को पढ़ाने के लिए बोकारो शिफ्ट हुए थे, लेकिन अब वंही बस गए है। श्रुति की माता गृहिणी हैं। बड़ी बहन प्रेरणा कुमारी लखनऊ में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। वहीं सबसे छोटा भाई प्रवीण कुमार चिन्मया बोकारो दशम कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।

श्रुति के शास्त्री नगर आने पर हुए इस भव्य स्वागत समारोह में श्रुति एवं उनके परिजन प्रमांशु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, महेश्वर मोदी, पप्पू मोदी, अंजू मोदी, प्रेरणा अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, रीता भारती, अनुप्रभा कुमारी, नमिता कुमारी, प्रमिला वर्मा, मोनी कुमारी, गीता देवी, ललिता देवी, रश्मि कुमारी, रंजीता बरनवाल, ममता चतुर्वेदी अर्चना सहाय, सुमन केडिया, ईशा, चंद्रलेखा सराक, पप्पू मोदी, सुनील भूषण, दीपक अग्रवाल, सुरेश साव, अमर सिन्हा, कमलनयन सिंह, ओम प्रकाश मंडल, मिथिलेश कुमार, शंकर पांडेय, विश्वनाथ मंडल, शिशिर, रंजय बरदियार, प्रवीण सिन्हा, अरुण कुमार, पपिन्द्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, सुजय गुप्ता, मुकेश यादव, राजकमल, राजेश सिन्हा, मृणाल कुमार, दीपक रजक, दीपक बरनवाल, मनीष मंडल, रितेश सराक, सुशील मंडल, राजेश मंडल, संदीप यादव, प्रवीण मिश्रा, राजीव कुमार, रामजी पांडेय, पाले खान, सूरज यादव एवं अन्य मोहल्ला वासी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *