पुलिस की छापेमारी के खिलाफ थाना में हंगामा

0

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद में सेन्द्रा के रहने वाले एतवारी चौहान के परिवार के लोगों ने शनिवार को पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में थाना पहुँचकर हंगामा किया। इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।आरोप था कि पुलिस जबरन दीवार फांदकर आंगन में घुस गई थी। उस घर में सिर्फ तीन नाबालिग बच्चियां थी। पुलिस देखकर बच्चियां बेबस होकर रोने लगी।बच्ची की मां सरिता देवी ने बताया कि घर मे कोई बालिग व्यक्ति नहीं था। बेटी पुलिस से आग्रह करती रही। बावजूद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया।आखिर मेरे घर मे कौन सा क्रिमिनल को ढूंढने पुलिस गई थी।इधर थाना में हंगामा होता रहा।पुलिस थानेदार के इंतजार में बैठे रहे।बताया गया कि दुकानों में चोरी के बाद एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।पुलिस को कोई कृष्णा नामक युवक के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस किसी की निशानदेही पर शुक्रवार रात दस बजे के करीब एतवारी चौहन के घर पहुंची थी। कृष्णा की तलाश कर रही थी।हालांकि पुलिस को यहां कुछ भी हाथ नही लगा।हंगामा के बाद लोयाबाद थाना प्रभारी विकास यादव ने मामले को शांत कराया।उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए उस सख्श के आधार पर एक को पकड़ने गए थे, लेकिन कोई हाथ नही लगा। थानेदार के समझाने के बाद हंगामा करने वाले शांत हो गए। हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से देवी, गुड़िया देवी, सरिता देवी ,ऋण कुमारी, माधुरी देवी, पूजा देवी , सुदामा चौहान, अविनाश कुमार, नंदलाल चौहान, भुइयां सहित दर्जनाधिक लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *