सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद धनवार थाने में हंगामा

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद धनवार थाने में हंगामा

मुआवजा के बिना शव का पोस्टमार्टम कराने देने तैयार नहीं थे परिजन

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : शुक्रवार की देर रात खोरीमहुआ धनवार मुख्य सड़क पर बुधवाडीह के पास दो बाइक के आमने सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक 24 वर्षीय जाकीर अंसारी इसी थाना क्षेत्र के ही दमानी घुज्जी गांव का रहने वाला था। उसके मौत के बाद शनिवार सुबह लोगों ने थाना परिसर में खूब हो हंगामा किया। परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने पुलिस को नहीं दे रहे थे। उनकी मांग थी कि पहले पुलिस ठोकर मारने वाले लाल बाजार के युवकों से पुलिस मुआवजा दिलाए, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने देंगे। हालांकि पुलिस के कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि मुआवजा दिलाना व समझौता कराना हमारा काम नहीं है। आप आवेदन दीजिए हम कार्यवाई करेंगे। पुलिस के इस दो टूक जवाब के बाद अपनी मांग को लेकर अडिग सभी लोग पीछे हट गये। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। सुबह के 11 बजे तक किसी तरह का कोई आवेदन मृतक के परिवार वालों ने थाना में नहीं दिया था। किसी तरह की कानूनी कार्यवाई ना हो इस लिए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए लोग धनवार के हाई स्कूल मैदान में बैठे थे। सूत्र की मानें तो मृतक के परिजन पांच लाख जबकि दूसरा पक्ष ढाई लाख रुपया देने की बात कर रहा था। विदित हो की जाकीर राजमिस्त्री का काम करता था। दिन भर काम करने के बाद वह गांवा प्रखंड के पिहरा से वापस अपना घर घुज्जी जा रहा था। बुधवाडीह के पास विपरीत दिशा
धनवार से लाल बाजार की ओर जा रहे एक बाइक चालक ने
एक बड़े वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में जाकीर के बाइक में सामने से ठोकर मार दी थी। राजधनवार रेफरल अस्पताल से रेफर करने के बाद गंभीर हालात में परिजन उसे लेकर धनबाद जा रहे थे। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जाकीर की शादी दो वर्ष पूर्व लाल बाजार के पडोसी गांव मामाअहरी में हुई थी। घटना के बाद मृतक के घर वाले व ससुराल के परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *