वंचित लाभुकों का उत्थान प्राथमिकता : उपायुक्त

0
IMG-20221103-WA0031

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सरिया प्रखंड के मोकामो पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के विशेष शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम के सफल संचालन का जायजा लिया। उपायुक्त ने लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि शिविर में जमीन से संबंधित मामलों, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ, ग्रीन राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, हड़िया दारू की बिक्री करने वाली महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना जैसे सभी सरकारी योजनाओं सहित आपके पंचायत की वैसी समस्याएं जिससे आप जूझ रहे हैं, उन सभी समस्याओं का निराकरण इस विशेष शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा सोना-सोबरन घोती-साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित सरकार के द्वारा नये-नये योजनाओं से लाभ पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में लाभुकों के बीच कम्बल व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

उपायुक्त ने फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने तथा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व-नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके पलायन को रोकने के उद्देश्य से पशुधन विकास के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस तथा कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की लाभुकोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत लोगों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, इस योजना के तहत साल में 2 बार मात्र 10 रूपये में गरीबो को धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया जा रहा है।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से किशोरियों को जोड़ लाभान्वित किया जा रहा है
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि के तहत लाखों किशोरियों को लाभान्वित करने के उचित प्रयास किए जा रहे हैं। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों को उक्त योजना से जोड़ लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा लाखों किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आठवीं क्लास से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जायेगा। आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वालों को 5000 रुपये तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।

कुल 534 आवेदन प्राप्त किए गए…..

सरिया प्रखंड के मोकामो पंचायत में आयोजित आज के आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से आवास के 15, कृषि के 04, पेयजल के 19, ऊर्जा के 01, भूमि सुधार के 02, नरेगा के 13, मनरेगा के 28, जॉब कार्ड के 31, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के 02, दीदी बाड़ी योजना के 29, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 10, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 09, अन्य 04, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 04, प्री मैट्रिक के 149, विधवा पेंशन के 04, वृद्ध पेंशन के 44, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 128, कंबल वितरण के 36, एड्स के 03 तथा कुल 534 आवेदन प्राप्त किए गए। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के स्टॉल में जिन ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त होता है उन पर गंभीरता पूर्वक करवाई करते हुए ग्रामीणों को उनकी संबंधित समस्या का निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ दें।

आवेदनों का तय समय पर निष्पादन करें सुनिश्चित…
उपायुक्तनमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यकर्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इसी दिशा में कार्य कर रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में आ रहे लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। लाभुकों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित कर्मियों को शत प्रतिशत आवेदनों का एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी तथा हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निष्पादन सुनिश्चित कराएं। साथ ही ऑनलाइन डाटा एंट्री को निश्चित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों की आवेदन प्राप्त करें एवं यह प्रयास करें कि उनका त्वरित निराकरण हो।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *