सांस्कृतिक विशेषता रखने वाले जिला जनसंपर्क कार्यालय में 18 तक दे सकते आवेदन

0

डीजे न्यूज, धनबाद : नृत्य, संगीत, मूर्तिकार, पकवान, वस्त्र विन्यास, मेला जतरा, लोक चित्रकला, किसी वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक इत्यादि सांस्कृतिक विशेषता रखने वाले व्यक्ति 18 दिसंबर तक जिला जनसंपर्क कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे ने बताया कि डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान रांची के उप निदेशक से प्राप्त निर्देश के आलोक में उपरोक्त सांस्कृतिक विशेषता रखने वाले व्यक्तियों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

 

आगामी २२ दिसंबर को डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान तथा सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार प्रस्तावित है। इसमें कल्चरल सर्किट की परिकल्पना में राज्य के प्रत्येक जिले की सांस्कृतिक विशेषता इत्यादि को चिन्हित एवं प्रदर्शित किया जाता है।

 

वैसे कलाकार १८ दिसंबर तक जिला जनसंपर्क कार्यालय, धनबाद के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या हाथों-हाथ अपना आवेदन, जिसमें आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, कला का क्षेत्र, पहचान पत्र तथा अनुभव से संबंधित कागजात की छाया प्रति लगाकर दे सकते हैं। कलाकार का धनबाद जिले का निवासी होना अनिवार्य है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *