खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने
सनबीन स्कूल बलिया को एक गोल से हराकर खिताब जीता
डीपीएस पटना को चार गोल से हराकर
महिला वर्ग में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल बलिया बनीं चैंपियन
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी से गदगद हुई मेहमान टीमें
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में आयोजित पांच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया।
इस पूरे टूर्नामेंट पर उत्तर प्रदेश की टीमों ने कब्जा जमाया।
महिला वर्ग में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल बलिया ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना को 4-0 से हराकर खिताब जीता। वहीं पुरुष वर्ग में खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने सनबीन स्कूल बलिया को 1-0 से मात दी।
इसी तरह पांच दिन चलने वाले इस हॉकी टूर्नामनेट का आज सफल समापन हो गया। इस पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट के पारितोषिक वितरण सह उत्साह वर्धन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विद्यालय सभापति अमरजीत सिंह सलूजा, विद्यालय निदेशक जोरावर सिंह सलूजा उपस्थित थे। सभापति सलूजा ने विजेता टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हे शुभकामनाएं दी और साथ ही जो इस खेल में जगह न बना पाएं उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सामाजिक सौहार्द एवं समरसता का साधन है। वहीं लीग मैच के समापन समारोह में पुरुषवर्गो में खिलाडियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया। जमुनाराम स्कूल के यश विश्वकर्मा को बेस्ट प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया। खेलगांव के वंचित को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया। सनबीम स्कूल के सुबित वर्मा को बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड दिया गया। महिलावर्ग में जमुनाराम मेमोरियल स्कूल के संजना को बेस्ट प्लेयर से सम्मानित किया गया। जमुनाराम मेमोरियल की दूसरी खिलाडी रिया सिंह को विमेन ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। इसी तरह डीपीएस पटना के वेदिका को बेस्ट गोलकीपर से सम्मानित किया गया। प्राचार्य ममता शर्मा ने कहा कि खेल कूद मानव शरीर को मजबूत बनाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। विद्यालय के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में विद्यालय के शैक्षणिक अघिकारियों और कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। इधर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों ने शानदार मेजबानी के लिए सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह की पूरी टीम का आभार जताया।