डीओ आफर ट्रांसफर करने के विरोध में आंदोलन पर उतरे असंगठित मजदूर

0
IMG-20240923-WA0095

डीओ आफर ट्रांसफर करने के विरोध में आंदोलन पर उतरे असंगठित मजदूर

ब्लाक टू व एरिया वन के कोलियरियों में उत्पादन व परिवहन बाधित किया 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : बीसीसीएल के ब्लॉक टू तथा एरिया वन प्रबंधन द्वारा कोलियरी का डीओ ऑफर ट्रांसफर किये जाने के विरोध में असंगठित मजदूर सोमवार को आंदोलन पर उतर आए। मजदूरों ने दोनों क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी का चक्का जाम कर धरने पर बैठ ग ए। आंदोलन के चलते पांच घंटे तक उत्पादन व ट्रांसपोटिंग पूर्ण रूप से बाधित रहा। इस दौरान मजदूरों ने जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मजदूरों ने प्रबंधन पर हिटलरशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा जल्द से जल्द मजदूरों को रोजगार (डीओ ऑफर) नहीं मिलता है तो प्रबंधन की ईंट से ईंट बजा देंगे। डीओ नहीं होने से लोकल सेल में कार्यरत लगभग पांच हजार मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जबकि यहां के सभी मजदूर लोकल सेल में गाड़ी लोड कर अपना जीवन यापन करते आ रहे है। प्रबंधन साजिश के तहत यहां का डीओ ट्रांसफर कराकर मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कार्य बाधित होने की सुचना पाकर दोनो एरिया के जीएम मजदूरों व डीओ धारकों के बातचीत कर मामले को सुलझाया। जीएम ने आश्वस्त किया कि लिकेंज  कोयले का डीओ ऑफर ट्रांसफर नहीं किया जायेगा और ना ही कोयले का उठाव बंद किया जायेगा। आश्वासन के बाद मजदूरों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। मौके पर  नदखरकी डंप से रिजू दास, कैलाश राम, जग्गू गोप, ननका दास, दिनेश चौहान, पप्पू यादव, मंजीत सिंह, बेनीडीह डंप से गोपाल चौहान, राजू चौहान, भोला चौहान, गौतम चौहान, देवानंद चौहान, जमुनिया डंप के मेघन महथा, विपिन सिंह, मनोज शर्मा, मन्नू सिंह , विमल महथा सहित तीनो डंप के मजदूर मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *