असंगठित मजदूरों ने किया ब्लॉक टू का चक्का जाम
असंगठित मजदूरों ने किया ब्लॉक टू का चक्का जाम
डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : बेनीडीह कोलडंप में कोयला आपूर्ति करने की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने शनिवार को ब्लॉक टू क्षेत्र का चक्का जाम कर दिया। नेतृत्व कर रहे गोपाल चौहान ने कहा कि लोकल सेल के तहत ट्रकों में कोयला लदाई का काम ही मजदूरों का जीविकोपार्जन का साधन है। समय पर कोयला उपलब्ध नहीं कराने के कारण डीओ कम लग रहा है । इससे सैकडों मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । कई घरों में चूल्हा जलना बंद हो गया है। दोपहर को क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम अनुप कुमार राय के साथ मजदूरों की वार्ता हुई। जीएम ने दस दिनों के अंदर उच्च कोटि का कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ। मौके पर बच्चू भुइयां, बजरंगी चौहान, मनोज सिंह, राजू चौहान, नानाजी, पन्नालाल चौहान, देवानंद भुइयां, तुलसी बम आदि मौजूद थे।