असंगठित मजदूरों को मिलेगा रोजगार: मथुरा
असंगठित मजदूरों को मिलेगा रोजगार: मथुरा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : असंगठित मजदूरों को रोजगार दिलाने की दिशा में सार्थक पहल करेंगे। यह बातें विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को कहीं। निचितपुर के
ईस्ट बसुरिया मैदान में विधायक के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए। राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रही है। हरि प्रसाद पप्पू , अंगद महतो, महेश रजक, ब्रहम्देव यादव, आरके ठाकुर, रुफल बाउरी, फागु भुइयां, सोनिया कामीन आदि उपस्थित थे।