गिरिडीह कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखे विश्विद्यालय
गिरिडीह कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखे विश्विद्यालय
आजसू छात्र संघ ने गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : इंटर की पढ़ाई को लेकर आजसू छात्र संघ की कॉलेज ईकाई का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय मुरारी से मिला। आजसू के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य के समक्ष इंटर की पढ़ाई कॉलेज में जारी रखने की मांग की।कहा कि हमारी मांगों पर यथाशीघ्र निर्णय लिया जाए। जिससे मैट्रिक पास छात्र-छात्राओं को इंटर में नामांकन लेने में कोई असुविधा नहीं होगी। छात्र- छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। आजसू की मांगों को देखते हुए गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी ने बताया आजसू कि ये सभी मांग छात्र हित में है। जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा और आने वाले दिनों में गिरिडीह काॅलेज शिक्षा के मामले तथा बेहतर सुविधा के मामले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करेगा। वहीं आजसू के छात्र प्रतिनिधि अमित यादव ने बताया कि आजसू छात्र संघ गिरिडीह कॉलेज तथा आरके महिला कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा विभावि कुलपति और कॉलेज प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। दूसरी ओर आजसू छात्र संघ के राजेश स्वर्णकार ने बताया कि गिरिडीह जिले में लगभग 50 हज़ार से ज़्यादा छात्र छात्राएं मैट्रिक में पढ़ाई करते हैं। उसके बाद वो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गिरिडीह जिले के विभन्न्न महाविद्यालय तथा हाई स्कूल की और रुख करते हैं। इस बार से गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करने की बात की गई है जो कहीं से भी छात्र हित में नहीं है। जिला मुख्यालय के दोनों कॉलेज में अगर पढ़ाई बंद हो जाती है तो बहुत सारे छात्र पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे। कुलपति से कहना है कि जब तक स्कूलों में सही तरीके से संधाधनों की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक गिरिडीह कॉलेज और आरके महिला कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखा जाए। नहीं तो आजसू छात्र संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
मके पर आजसू छात्र संघ के भोला राम, सतीश स्वर्णकार, अमित यादव, राजेश स्वर्णकार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।