यूनिटी रन के विजेता हुए पुरस्कृत
यूनिटी रन के विजेता हुए पुरस्कृत
डीजृ न्यूज, धनबाद : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को धनबाद रेल मंडल कार्यालय से रेलवे स्टेडियम तक यूनिटी रन का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत थीम के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन का चौथा संस्करण फिट इंडिया स्वछता फ्रीडम रन के रूप में आयोजित कार्यक्रम में यूनिटी रन में अव्वल आए कर्मियों को सम्मानित किया गया। डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की।