महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्ययोजना बनाए यूनिसेफ : उपायुक्त
महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्ययोजना बनाए यूनिसेफ : उपायुक्त
जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा में सीएसआर फंड महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यूनिसेफ टीम एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पोषण, बाल सुरक्षा, शिक्षा, पेयजल, पंचायती राज से संबंधित विषयों पर यूनिसेफ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने यूनिसेफ द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संचालित अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में सीएसआर से सहयोग करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा सहित अन्य विकास के मुद्दों पर कार्य किया जाना है। इसके संचालन में सीएसआर फंड महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा महिला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण तथा स्वास्थ्य के लिए कार्ययोजना तैयार करने तथा तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए यूनिसेफ के प्रतिनिधि को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में यूनिसेफ के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समेत जिले के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।