सिजुआ हाल्ट के पास बनेगा अंडरपास, जाम से मिलेगी निजात
सिजुआ हाल्ट के पास बनेगा अंडरपास, जाम से मिलेगी निजात
विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने रखी आधारशिला
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के तहत आद्रा डिवीजन अंर्तगत आद्रा-गोमो रेलखंड पर सिजुआ हाल्ट के समीप स्थित फाटक संख्या ए एम 44 पर अंडरपास का निर्माण होगा। भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत 554 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 15 सौ रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का ऑनलाइन उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सिजुआ हाल्ट में अंडरपास निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। सिजुआ हाल्ट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ढुलू महतो के भाई सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने इस कार्य की आधारशिला रखी। अंडरपास का निर्माण होने से न सिर्फ रेल फाटकों पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा बल्कि ग्रामीण, राहगीर, कामगार, स्कूली बच्चे, किसानों को रेलवे क्रासिंग पार करने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
क्या है अंडरपास: लो हाइट सबवे (एल एच एस) अर्थात रेलवे लाइन को रोड ट्रैफिक को पार करने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से दिया जाने वाला रास्ता।जहां बहुत रोड ट्रैफिक है वहां उपरिगामी पुल और जहां रोड ट्रैफिक कम है वहां एल एच एस का निर्माण कराया जाता है।
बच्चों ने पेश की सांस्कृतिक कार्यक्रम: कार्यम्रम के दौरान शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय सिजुआ के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया। रेलवे द्वारा कराए ग ए कविता, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
ये थे उपस्थित: सिनिडीह मंडल भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला मंत्री महेश पासवान, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, पूर्व जिप सदस्य जितेश रजवार, सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार महतो, शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो, दिनेश रवानी, मनोज रजवार,
डी आर एम कार्यालय के गिरिश कुमार, को आर्डिनेटर राजू कुमार मिश्रा, पीडब्लूआइ सूरज प्रसाद दास, आरके पंकज, आरसी मीणा, रामबाबू कुमार, संचार विभाग के राजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।