सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत

0
Screenshot_20230527_074431_WhatsApp

सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना अंतर्गत सरिया-धनवार मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात दो बाइक की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए। मृतकों में चाचा आकाश यादव व भतीजा राजेंद्र यादव शामिल हैं। सूचना पाक पीड़ित परिजन पहुंचे और शव उठाकर अस्पताल ले गए। अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

रात साढ़े नौ बजे रात राजधनवार प्रखंड के गिरिडीह पंचायत अंतर्गत कारूडीह से एक बाइक पर मनोज यादव, आकाश यादव , राजेंद्र यादव बिरनी के प्रतापपुर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर हो गई। इस बाइक पर श्रीराम डीह पंचायत के पूर्णाडीह निवासी अजीत कुमार , मनसाडीह निवासी भोला राय, मूरना के अनिल राय थे। राजेंद्र यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं रेफरल हास्पिटल राजधनवार में आकाश यादव की मौत हो गई। मनोज यादव एवं अनिल राय की स्थिति नाजुक बनी हुई है । अन्य जख्मी में अजित कुमार व भोला राय हैं। अजित का इलाज मंगलम नर्सिंग होम में चल रहा है। बाकी तीन जख्मी बाहर रेफर किए गए हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *