श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में राम चरित मानस का अखंड पाठ

0
IMG-20231216-WA0070

श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में राम चरित मानस का अखंड पाठ 

गाजे बजे और आतिशबाजी के साथ आज निकलेगी बारात

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर परिसर में चल रहे श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को रामचरित मानस का अखंड पाठ का आयोजन किया गया जो रविवार की सुबह 10 बजे तक चलेगा। इसके जजमान दीपक जी बलासिया थे। इस पाठ कार्यक्रम को सफल बनाने में मिट्ठू खंडेलवाल, पप्पू गोयनका, गोपाल खंडेलवाल, विजय शर्मा, अमित आदि लगे हुए थे।

इसके अलावा बसाईवाला बदामी झुनझुनवाला, संजय अग्रवाल, लाला केडिया,

महावीर कुटिया मंदिर के मुख्य पुजारी राजू पंडित, बंटी पंडित व नीलकमल भारतीय का विशेष योगदान है।

इसके पूर्व

शुक्रवार को रुद्राभिषेक के साथ यह महोत्सव शुरू हुआ था। मंदिर कमिटी के राजेश जालान ने बताया कि तीसरे और अंतिम दिन 17 दिसंबर को शाम पांच बजे बारात नगर भमण गाजे बाजे, आतिशबाजी के साथ करेगी।

6:30 वरमाला गीत सगीत महौल के साथ होगी। शाम

7:30 में स्वादिष्ट व्यंजन मिठाई के साथ सभी बारातियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *