वेतनमान को लेकर प्रशिक्षित सहायक अध्यापक गोलबंद, सरकार को अल्टीमेटम

0

डीजे न्यूज,

धनबाद : झारखंड राज्य सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की धनबाद जिला ईकाई की बैठक गोल्फ ग्राउंड में हुई जिसमें आकलन पास प्रशिक्षित सहायक अध्यापक को अविलंब वेतनमान देने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार दे व संचालन श्याम सुंदर गोस्वामी व राजीव सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष निरंजन दे, जिला महासचिव उत्पल चौबे, जिला संरक्षक श्रीनिवास पांडे, जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, जिला प्रवक्ता कल्याण चक्रवर्ती, जिला संयुक्त सचिव नरेश महतो, टुंडी प्रखंड सचिव शत्रुघ्न चौधरी, गिरीश साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में सर्वसम्मति से एक मांग बिहार के तर्ज पर झारखंड राज्य के 62000 पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग पर वर्तमान सरकार को अल्टीमेटम दिया गया। यदि 2023 में हेमंत सरकार अपना वेतनमान का वादा पूरा नहीं करती है तो निश्चित रूप से 2024 के चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहे।

प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे व जिला अध्यक्ष निरंजन दे, जिला महासचिव उत्पल चौबे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राज्य के सभी प्रशिक्षित संघों का समन्वय समिति का गठन कर जोरदार आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। प्रखंड कमेटियों से छुटू महतो, वीरेन्द्र मिश्र, गणेश प्रमाणिक, बुधन मुर्मू, विशु प्रसाद महतो व संजय सिंघ, मुकेश सिंघ, रमेश रजक, हासिम अंसारी, कालीचरण मरांडी, उत्तम गोराई, नंद लाल महतो, परेश दत्त, संजय उपाध्याय, श्रीकान्त दत्त, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव संतोष कुमार, महासचिव साधन मंडल, प्रधान सचिव गणेश महतो, संगठन मंत्री इब्राहिम अंसारी, कोषाध्यक्ष गणेश कुंभकार, प्रवक्ता निमाई गोराई, संरक्षक जैनुल अंसारी, मैनेजर मुर्मू, शशि श्रीवास्तव, गोरा चांद महतो, हेमंत दास, बबलू रजवार, शहाबुद्दीन,

परेश कुंभकार, श्यामसुंदर गोस्वामी, कमल भंडारी, सुभाष दास, मेघलाल महतो, मनोज रजक, मंजूर आलम, रंजीत रजवार, गिरीश कुमार, बबलू रजवार, सुमित दत्ता, उत्तम गोराई, कालीचरण मरांडी, देवीलाल किस्कू, रामलाल मुर्मू, शिबू सोरेन, विजय महतो, नीतू महतो, दुबराज सिंह, संजय उपाध्याय, सहदेव राय, श्याम लाल महतो, निमाइ गोराई, अशोक गोस्वामी, सरजू दत्ता आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *