तरन्नुम के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम

0
IMG-20240525-WA0301

तरन्नुम के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम

16 जनवरी को नवविवाहिता तरन्नुम का शव परसन ओपी क्षेत्र के बंदेटांड़ में फंदे पर लटकता मिला था

अब तक सिर्फ पति को गिरफ्तार कर जेल भेज सकी है पुलिस

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : 

बंदेटांड़ की विवाहिता तरन्नुम की संदेहास्पद मौत के बाद उसके मायके वालों की ओर से आरोपित बनाये गए लोगों को गिरफ्तार करने की मांग अब उठने लगी हैं। शनिवार को जिला परिषद सदस्य उदय सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक में तरन्नुम के हत्यारोपितों में शामिल मृतका के पति के अलावे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने निंदा की। बैठक के बाद एक शिष्टमण्डल परसन ओपी प्रभारी से भी मिला। अल्टीमेटम दिया कि आरोपितों को पुलिस त्वरित गिरफ्तार करे अन्यथा वे लोग इसके लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। विदित हो कि इसी वर्ष 16 जनवरी को नव विवाहिता तरन्नुम का शव परसन ओपी क्षेत्र के बंदेटांड़ स्थित उसके ससुराल में संदिग्ध हालत में फांसी के फंदा पर लटकता हुआ मिला था। घटना के बाद बोना कोड़ाडीह के रहने वाले मृतका के पिता मुसरफ अंसारी ने दहेज की खातिर बेटी की हत्या करने का आरोप मृतका के पति सरफुदीन अंसारी के अलावा उसके ससुर मुस्तकिम अंसारी, सास रुकसाना खातून, ननद रोशन खातून पर लगाते हुए परसन ओपी में आवेदन दिया था।

घटना के कुछ दिन बाद मृतका के पति सरफुद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो सकी है। इस बाबत परसन ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उसके हर सगे संबंधियों के यहां छापेमारी पुलिस कर रही है। अन्य आरोपितों को भी अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इधर बैठक में उप मुखिया ईशराफिल अंसारी, सदर जलाउद्दीन अंसारी, मुस्तकिम अंसारी, रियाज अंसारी, क्यूम अंसारी, मुमताज अंसारी, हैदर अंसारी आदि कई लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *