उज्जिवन स्माल फाइनान्स ने विशुनपुर विद्यालय में किया पौधारोपण

0
IMG-20240529-WA0085

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : उज्जिवन स्माल फाइनान्स बैंक धनवार शाखा ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को पर्यवरण संरक्षण का संदेश दिया।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उज्जिवन स्माल फाइनान्स बैंक के कर्मियों ने तीस प्रकार के फूल और फलदार पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में संस्था के हेड दीपक कुमार, मो. रिजवान अंसारी, रंजीत कुमार राय, महेश कुमार राय, मनीष कुमार राय सहित उनकी टीम के लगभग बीस सदस्य उपस्थित थे। पौधारोपण में विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार, विद्यालय के पूर्व छात्र प्रिंस कुमार, अनुराग तिवारी, विद्यालय इको क्लब के सदस्य उतम कुमार तिवारी, निरंजन कुमार तिवारी और अमन तिवारी ने सक्रिय सहयोग किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक दीपक कुमार की तरफ से विद्यालय को निकट भविष्य में छात्रों के लिए कई तरह की सुविधाएं बैंक की तरफ से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण राय ने कहा कि वर्तमान समय में समाज का नजरिया सरकारी विद्यालयों के प्रति उपेक्षापूर्ण होता है और निजी विद्यालयों को ही मदद करने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसी परिस्थिति में इस संस्था द्वारा सरकारी विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम करना समाज को प्रेरित करने वाला है। अंत में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी पौधे की देखभाल जिम्मेवारी के साथ करने का आश्वासन दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *