जरमुंडी के दो युवकों की देवघर में डूबने से मौत

0

डीजे न्यूज, देवघर : दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारा के दो चचेरे भाइयों की देवघर के सिकटिया डैम में डूबने से मौत हो गयी।
डैम में डूबने से मृतक उज्जवल कुमार एवं रजनीश उर्फ मनीष कुमार दोनों युवक दुमका में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। मृतक उज्ज्वल कुमार पिता वशिष्ट यादव व रजनीश उर्फ मनीष कुमार पिता प्रदीप यादव मूल रूप से जरमुंडी प्रखंड के थानपुर गांव के रहने वाले थे। उज्ज्वल के पिता वशिष्ट यादव वर्तमान में सहारा बाजार में मकान बनाकर रहते हैं। सहारा बाजार में वशिष्ट यादव की मेडिकल दुकान भी है। इस घटना के बाद सहारा बाजार से लेकर उनके पैतृक गांव थानपुर तक मातम की लहर दौड़ गई।
देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र स्थित सिकटिया डैम में नहाने के दौरान उज्ज्वल और रजनीश उर्फ मनीष नाम दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह दोनों युवक अपने तीन अन्य मित्रों के साथ नहाने के लिए सिकटिया डैम में गए थे। इस दौरान युवक गहरे पानी में चले गए। पांच युवकों में से दो युवकों उज्ज्वल और रजनीश उर्फ मनीष की लाश बरामद हुई है। वहीं दो युवक तैर कर पानी से बाहर आ गए हैं। एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। गोताखोर एक अन्य युवक की तलाश कर रहे हैं। दोनों युवक चितरा में चल रहे यज्ञ में शामिल होने आए हुए थे। इस दौरान गुरुवार की सुबह एक साथ स्नान करने सिकटिया डैम पहुंच गए। युवकों को डैम की गहराई का अंदाजा नहीं था। डैम का गेट खुला होने के कारण पानी का बहाव तेज थे। इसमें दो युवक फंस गए। दोस्तों को बचाने के लिए तीन युवक पानी में आगे बढ़े। इसके बाद एक और युवक लापता हो गया। तीन लोगों को पानी में डूबते हुए देखकर दो युवक बाहर आ गए। मामले की जानकारी लोगों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। एक की तलाश हो रही। घटना के बाद डैम पर पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *