पीरटांड़ में सड़क दुर्घटना, दो युवक घायल
पीरटांड़ में सड़क दुर्घटना, दो युवक घायल
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो मोड़ के पास मंगलवार की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर कुम्हरलालो मोड़ के पास गिरिडीह की ओर से आ रही मारुति वेन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिनमें एक को गंभीर चोटें आईं, जिसे गिरिडीह अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरे युवक को हल्की चोट आई।
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायल युवकों को मदद करते हुए उन्हें अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जानकारी ली, जबकि मारुति वेन चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक ने अचानक दाएं मोड़ लिया, जिससे पीछे से आ रही मारुति वेन ने उसे टक्कर मारी।
घायलों की पहचान ससारखो पंचायत के नावाडीह गांव निवासी सूरज मंडल और सुजीत मंडल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।