रामपुर में बकरा चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, ऑटो भी जब्त
रामपुर में बकरा चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, ऑटो भी जब्त
डीजे न्यूज, टुंडी, रामपुर, धनबाद : – टुंडी थाना क्षेत्र के रामपुर में गुरुवार दोपहर को बकरा चोरी की कोशिश कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान अमन अंसारी, पिता इम्तियाज अंसारी, और तौफीक अंसारी, पिता फेंकू अंसारी, के रूप में हुई है। दोनों युवक आरा मोड, वासेपुर गुलजारबाग, भूली थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
घटना के दौरान, दोनों युवक एक ऑटो से पहुंचे और बकरा को बिस्कुट खिलाकर चोरी करने की कोशिश में थे। ग्रामीणों ने उनकी चालाकी भांप ली और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने टुंडी पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों युवकों को ऑटो समेत गिरफ्तार कर टुंडी थाना ले गई।
टुंडी थाना में पुलिस द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ी चोरी की घटना टल गई और चोरों को समय रहते पकड़ लिया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की इस सहयोगात्मक भूमिका की सराहना की है।