राजधनवार के तिलैया में वज्रपात से दो महिलाएं जख्मी, दो पशुओं की मौत
राजधनवार के तिलैया में वज्रपात से दो महिलाएं जख्मी, दो पशुओं की मौत
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : राजधनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांधी पंचायत स्थित तिलैया गांव में वज्रपात होने से दो पशुओं की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर लगभग दो बजे अचानक तेज गर्जन और हल्की बारिश के दौरान वज्रपात हुआ, जिससे दो पशु मौके पर ही मर गए और दो महिलाएं घायल हो गईं।
वज्रपात एक बरगद के पेड़ के पास हुआ, जहां पहले से दो बैल बंधे हुए थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दूरी पर गाय दूह रही तिलैया निवासी सुबोध राय की पत्नी दुलारी देवी और श्यामसुंदर राय की पत्नी गुड़िया देवी इस वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गईं।
इस घटना के बारे में गजेंद्र राय ने बताया कि जब वज्रपात हुआ, उस समय बारिश नहीं हो रही थी। वज्रपात के बाद बारिश शुरू हुई। घटना के बाद दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए ऑटो से रेफरल अस्पताल लाया गया।
गजेंद्र राय ने बताया कि उक्त दोनों बैलों का उपयोग खेती-बाड़ी के लिए किया जाता था और पिछले वर्ष दोनों बैल साठ हजार रुपये में खरीदे गए थे। अब खेती-बाड़ी के लिए कोई साधन नहीं बचा है, जिससे चिंता बढ़ गई है। घायल महिलाओं का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।