दो ट्रेनें रद तो दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दो ट्रेनें रद तो दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तर पश्चिम रेलवे में फुलेरा से गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के बीच एन आई कार्य शुरू होने वाला है। इस कार्य के रेलवे ने दो ट्रेनों को रद जबकि दो ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है।
रद ट्रेन: 28 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तथा 27 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रद रहेगी।
ये ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से: 14 तथा 21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा-जयपुर मार्ग के बजाय बीकानेर-चुरू-सीकर-जयपुर होकर चलेगी। इस ट्रेन का अस्थाई ठहराव चुरू, सीकर, रिंगस स्टेशन पर दिया गया है। 15 दिसंबर तथा 22 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस जयपुर-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर मार्ग के बदले जयपुर-सीकर-चुरू-बीकानेर होकर चलेगी। इस ट्रेन का अस्थाई ठहराव रिंगस, सीकर, चुरू स्टेशन पर होगी।