टुंडी में बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
टुंडी में बाइक दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना अंतर्गत टुंडी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर कोलहर मोड़ के पास रविवार रात करीब 8:00 बजे एक बाइक (नंबर JH10CV-1381) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पुरनाडीह निवासी दिवाकर मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके माथे में गहरी चोट आई है। वहीं, बाइक पर सवार एक अन्य युवक का पैर टूट गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टुंडी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। इस दुर्घटना में JH10CV-1381 नंबर की बुलेट बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।