बगोदर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत

0
IMG-20240703-WA0010

बगोदर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत

दोनों मृतक माहुरी गांव के थे, पूरे गांव में पसरा मातम

डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित माहुरी सर्विस के पास मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाबत बताया जाता है कि माहुरी गांव के दो लोग एक घर की ढलाई में मजदूरी कर रात में स्कूटी से अपने घर सर्विस रोड़ होते हुए जा रहे थे। इसी क्रम में सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन स्कूटी को रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर वहां से गुजर रहे लोगों ने बगोदर पुलिस को सूचना दी। बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस की मदद से बगोदर अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मृतकों में कोकिल महतो 53 वर्ष व करम महतो 50 वर्षीय शामिल हैं। दोनों माहुरी गाँव के हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही देर रात को पूर्व मुखिया संतोष रजक बगोदर अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी ली। माहुरी गाँव से एक साथ दो लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *