हथियार के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार

0
IMG-20220524-WA0058

डीजे न्यूज, खूंटी : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो उग्रवादी को हथियार के साथ खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना अंतर्गत कोनसेया गांव के मंगरा कुम्हार उर्फ मंगरा और लड़ाउली गांव के सुखलाल सांडी पूर्ति उर्फ कैता है। दोनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर नोवेल शांति पूर्ति दस्ता के सदस्य हैं। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी खूंटी थाना क्षेत्र के डड़गामा गांव जाने वाले रास्ता में पड़ने वाले मैदान के पास सोमवार की रात छापामारी कर किया गया है।
खूंटी-मुरहू क्षेत्र में संगठन विस्तार की मिली थी जिम्मेदारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर नोवेल शांति पूर्ति ने अपने दस्ता के दोनों सक्रिय सदस्यों को खूंटी मुरहू क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए भेजा था। बताया गया कि पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ कमांडर लाका पहान के मारे जाने के बाद खूंटी मुरहू क्षेत्र में संगठन कमजोर हुआ है। खूंटी मुरहू क्षेत्र में संगठन का विस्तार कर उसमें नई धार देने की कवायद में पीएलएफआइ का उक्त इनामी एरिया कमांडर जुटा हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों के अपराधिक इतिहास और संगठन में उनके दायित्व व कार्यकलापों के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।
एसपी को मिली थी सूचना
एसडीपीओ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी थाना की पुलिस ने डड़गामा गांव जाने वाले रास्ता में पड़ने वाले मैदान के पास सोमवार की रात छापामारी कर दोनों सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलने के बाद उन्होंने सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया। गठित छापामार दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डड़गामा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले मैदान के पास छापामारी कर दोनों उग्रवादियों को हथियार के साथ धर दबोचा। छापामार दल में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव के साथ ही खूंटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रजनीकांत, भजन लाल महतो, चूड़ामणि टूडू सहित रिजर्व गार्ड के हवलदार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *