जिंदगी और मौत से जूझ रहे थानेदार हिमांशु के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला दो लाख

0

डीजे न्यूज, धनबाद : मेदांता अस्पताल दिल्ली में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये का चेक दिया गया है। यह चेक उनके पिता संजय कुमार के नाम से दिया गया है। झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने यह चेक हिमांशु कुमार के परिजनों को सौंपा है। विदित हो कि घटना के दिन से ही विधायक पूर्णिमा सिंह लगातार परिजनों के संपर्क में हैं तथा उनके बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत हैं। विधायक के प्रयास से ही विगत 11 सितंबर को हिमांशु को एयरलिफ्ट द्वारा मिशन अस्पताल दुर्गापुर से एम्स दिल्ली भेजा गया था। इसके पश्चात उनका इलाज मेदांता अस्पताल नई दिल्ली में हो रहा है तथा इनकी स्थिति में सुधार हो रही है। डॉक्टरों की टीम से लगातार विधायक संपर्क में हैं। विदित हो कि सिंदरी में प्रदर्शनकारी उग्र भीड़ ने डयूटी पर मुस्तैद ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार पर हमला कर दिया था। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *