दो पिकअप वैन से ले जा रहे दो लाख 58 हजार रुपये जब्त
दो पिकअप वैन से ले जा रहे दो लाख 58 हजार रुपये जब्त
लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए पैसों की आवाजाही पुलिस ने रोकी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से छोटे-छोटे टुकड़ों में पैसों को आवाजाही शुरू हो गयी है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इसे रोकने के लिए अभियान चला रहा है। इस कड़ी में सोमवार को अहले सुबह पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग में बेंगाबाद थाना के सामने वाहन जांच अभियान शुरू किया।
इस दौरान बिहार के जमुई से आ रही दो पिकअप वाहनों बीआर 09जीसी 0995 और बीआर 09 जीसी 0744 की जाँच की गई जिसमें एक वाहन चालक के पास से 151790 और दूसरे चालक से 106920 रुपये जब्त की है। इधर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने वाहनों और पैसों को जब्त करते हुए कारवाई शुरू कर दी है।