सिनीडीह में सड़क हादसे में दो जख्मी
सिनीडीह में सड़क हादसे में दो जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : राजगंज- महुदा फोरलेन सड़क पर सिनीडीह के पास रविवार रात सड़क दुर्घटना में बिलबेरा निवासी इम्तियाज अंसारी और जमीर अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सिनीडीह के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मधुबन थाना की पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और जख्मियों से घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि कतरास की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने खरखरी की और जा रही टोटो को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद टोटो बीच सड़क पर ही पलट गी। इधर घटना के बाद चालक पिकाअप वैन लेकर महुदा मोड़ की ओर भाग गया।