सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, पांच घायल

0
IMG-20250120-WA0028

सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत, पांच घायल

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : रविवार को बिरनी के बाराडीह पेट्रोल पम्प के पास जुटहआम-सरिया मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे में बोलोरो, स्विफ्ट डिजायर और ऑटो की टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। मृतकों में रजनी देवी (45), जो चंदौरी थाना क्षेत्र के सत्यनारायण राम की पत्नी थीं, और चंद्रशेखर राम (65), जो बिरनी के भरकट्टा निवासी थे, शामिल हैं।

 

घायलों में रजनी देवी के पति सत्यनारायण राम, उनकी दो बेटियाँ रिया कुमारी (21) और दिया कुमारी (19), बेटा आयुष कुमार (16), तथा चंद्रशेखर राम की पत्नी श्रीदेवी (62) शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। डॉ. ताज उद्दीन ने रजनी देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आयुष को धनबाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में चंद्रशेखर राम की भी मौत हो गई।

हादसे के बाद बोलोरो और ऑटो फरार हो गए, जबकि स्विफ्ट डिजायर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। स्विफ्ट डिजायर में झारखंड सरकार की बोर्ड लगी थी। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 

स्वजन के अनुसार, मृतक रजनी देवी दिल्ली से 14 जनवरी को सरिया आए थे और परिवार के साथ राजदाहा धाम जाने के लिए ऑटो रिजर्व किया था। रास्ते में बोलोरो और स्विफ्ट डिजायर वाहनों ने सड़क पर रुककर बातचीत शुरू कर दी थी, जिससे ऑटो पीछे से बोलोरो से टकरा गया और पलट गया।

 

ग्रामीणों ने घटना के बाद कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग को बिरनी के तुलाडीह के पास जाम कर दिया, मुआवजे की मांग की। पुलिस ने समझदारी से जाम हटवाया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

घटना के बाद स्वजन ने सरकारी एम्बुलेंस में सुविधाओं की कमी की शिकायत की। मृतक रजनी देवी की पुत्री रिया कुमारी ने कहा कि यदि एम्बुलेंस में उचित सुविधाएं होतीं, तो उनकी मां और फूफा की मौत नहीं होती।

 

बिरनी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जाएगा और स्विफ्ट डिजायर वाहन को ओपी में रखा गया है। पुलिस अब बोलोरो और ऑटो की तलाश कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *