आउटसोर्सिंग में काम चालू करने और बंद करने को लेकर दो गुट आमने-सामने

0

आउटसोर्सिंग में काम चालू करने और बंद करने को लेकर दो गुट आमने-सामने 

पुलिस ने संभाला मोर्चा, टला खूनी संघर्ष, वार्ता कल

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कैलूडीह स्थित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी में शनिवार को दो गुट आमने-सामने हो गए।  खूनी संघर्ष की संभावना को देखते हुए कतरास पुलिस वहां पहुंच ग ई और भिड़ंत होने से पहले ही दोनों पक्षों को अलग कर दिया। एहतियात  के तौर पर बरोरा, मधुबन सहित कई थाने की पुलिस परियोजना में तैनात कर दिया गया। एक गुट एचपीसी की मांग को लेकर पिछले 25 जून से आंदोलित है। इधर प्रबंधन ने 25-25 मजदूरों को दो बार छटनी कर काम से बैठा दिया। शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कंपनी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव अताउल रहमान के आग्रह 50 मजदूरों को पुनः काम पर रख लिया। यही मजदूर आज काम करना चाहते थे। जैसे ही मजदूरों ने काम करने की योजना बनाई वैसे ही दूसरे गुट के मजदूर भड़क गए और एक दूसरे से मरने मारने को तैयार हो गए।  कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो गुट आमने-सामने हो गए हैं। विधि व्यवस्था को देखते हुए कतरास पुलिस ने सशस्त्र बल तैनात कर दिया है। कल 10:00 बजे दोनों पक्ष के लोग, आउटसोर्सिंग प्रबंधन तथा बीसीसीएल अधिकारियों के बीच गोविंदपुर एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक रखी गई है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, बरोरा थानेदार विकास कुमार, मधुबन थानेदार जयप्रकाश सशस्त्र बल के साथ तैनात हैं।

≠= झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा के जिला संगठन सचिव अताउल रहमान ने बताया कि कतिपय लोग मोर्चा को बदनाम करना चाहते है। पार्टी के बैनर तले अपनी निजी स्वास्थ्य साधना चाह रही है। मजदूरों के हितों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जिससे बार-बार आउटसोर्सिंग में समस्या उत्पन्न हो रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *