प्रेम प्रसंग में हुई थी वासेपुर के दो दोस्तों की हत्या, चार सगे भाई गिरफ्तार

0
IMG-20221019-WA0000

संजीत कुमार तिवारी, धनबाद : गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के नाम से चर्चित धनबाद के वासेपुर में गत 16 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर का धनबाद पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों युवक सगे भाई हैं। इन चारों ने ही मिलकर दोनों युवकों की बेरहमी के साथ हत्या की थी।
धनबाद एसएसपी के मुताबिक दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग विवाद में हुई थी। वासेपुर की गनी काॅलोनी के दबंग सद्दाम ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर दोनों युवकों को मार डाला था। पुलिस ने सद्दाम , गुलाम मुस्तफा उर्फ मिस्टर, साकिब अंसारी और शकील अंसारी उर्फ बैरिस्टर को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात के दो दिन पहले शुक्रवार को जब सद्दाम नमाज पढ़ने गया तो वहां सोहेल मिल गया। दोनों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद सद्दाम ने सोहेल की हत्या करने का इरादा कर लिया। इसके लिए अपने तीन भाइयों को तैयार किया। रविवार सुबह से ही सोहेल पर नजर रखी जा रही थी। हालांकि सोहेल भी उनका इरादा भांप गया था और अकेले नहीं निकल रहा था। रात में सन्नाटा देख अपने साथी साहिल के साथ निकल गया। सुनसान गली में पहुंचते ही सद्दाम व उसके भाइयों ने दोनों को मार डाला। बता दें कि साहिल गुड़िया खान का रिश्तेदार था। सद्दाम उसे नहीं मारना चाहता था। बताया कि साहिल को छोड़ देने पर वह सबको बता देता, इसलिए उसे भी मारना पड़ा।
सोमवार को सद्दाम के घर के बाहर लोगों ने खून का धब्बा देखा तो उसके घर पहुंच गए और उसके भाइयों को पीटने लगे। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और सद्दाम के चारों भाइयों को हिरासत में ले लिया। पहले तो उन्होंने पुलिस को उलझा दिया। बताया कि बैरिस्टर दर्जी का काम करता है। काम के दौरान कैंची लगने से अंगुली कट गई थी जिससे खून बह गया। तब खून के धब्बे की फोरेंसिक जांच कराई। इसमें पता चला कि खून बैरिस्टर का नहीं, बल्कि सोहेल का है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो आरोपित टूट गए और राज उगल दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *