बगोदर में ट्रक व सवारी गाड़ी में टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल, सोना पहाड़ी से पूजा कर लौटने के क्रम में हुआ हादसा

0
IMG-20230402-WA0024

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह मोड़ के पास रविवार को शाम में हुई सड़क दुर्घटना में लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को अस्पताल भेजा गया। घायलों का इलाज मीना जेनरल अस्पताल एवं डुमरी के रेफरल अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार सोना पहाड़ी मंदिर से पूजा कर बगोदर की ओर लौट रहे सवारी गाड़ी को गोपालडीह मोड़ में एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे सवारी गाड़ी पर सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के रामदेव खेरका से तीन गाड़ी पर सवार होकर लोग पूजा- अर्चना करने के लिए बगोदर के सोना पहाड़ी मंदिर आए थे। पूजा- अर्चना करने के पश्चात सभी लोग वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि दो गाड़ी जीटी रोड़ गोपालडीह मोड़ क्रास कर चुका था तिसरी सवारी गाड़ी जीटी रोड़ क्रास कर रहा था। इसी दौरान डुमरी की ओर जा रहे ट्रक ने सवारी गाड़ी को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे सवारी गाड़ी में सवार मीना देवी, पूनम देवी, विक्की कुमार, हीरिया देवी, सत्यम कुमार, कशिश कुमारी, करीना रानी, सविता देवी, राजकुमार महतो, सुधीर कुमार, पिंकी देवी, आशिष कुमार, कल्पना कुमारी, रिंकी देवी, तारा देवी, रामचंद्र कुमार, सुमित कुमार आदि घायल हो गए। इधर आरोपी ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *