सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव के सफल तथा त्रुटि रहित क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों के लिए श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। बाघमारा, झरिया और टुंडी विधान सभा के 260 सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, उमेश लाल, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी, पुष्कर झा, देवेश त्रिवेदी, संतोष झा, बृज भूषण पांडेय ने प्रशिक्षण दिया। वल्नेरेबल मैपिंग, मतदान केंद्र में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, पोल डे से एक दिन पहले के कार्य, मतदान के दिन के कार्य एवं मतदान संपन्न होने के बाद के कार्य में उनके दायित्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही सभी को ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया और मॉक पोल करने के तरीके बताए ग ए।