पूर्वी टुंडी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
IMG-20230911-WA0019

पूर्वी टुंडी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 

विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : खेलो झारखंड के तहत पूर्वी टुंडी के बीआरसी फतेहपुर मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को विभिन्न खेल का आयोजन किया गया। उदघाटन  अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया। एक सौ मीटर बालक वर्ग में ज्योतिन बेसरा प्रथम, रोहित सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग में पायल कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी मुर्मू द्वितीय, दो सौ मीटर के बालक वर्ग में प्रथम ईशान कुमार, द्वितीय अशोक हांसदा, बालिका वर्ग में प्रथम रूपा कुमारी, द्वितीय पायल कुमारी रही।‌ चार सौ मीटर के बालक वर्ग में प्रथम सूरज सोरेन, द्वितीय ज्योतिन बेसरा, बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया मुर्मू, द्वितीय अमीषा कुमारी रही। अंडर 14 रिले दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम सुंदरपहाडी विद्यालय के बच्चे, द्वितीय मैरानवाटांड़ विद्यालय के बच्चे,  बालिका वर्ग में प्रथम सुंदरपहाडी एवं द्वितीय झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुंडी की  बच्चियां रहीं। अंडर 17 के एक सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में शुभम मंडल प्रथम, द्वितीय आकाश मुर्मू, बालिका वर्ग में प्रथम आशा कुमारी, द्वितीय सोनाली कुमारी, दौ सौ मीटर बालक में प्रथम किशन महतो, द्वितीय मिथुन रवानी, बालिका वर्ग में प्रथम वर्षा कुमारी, द्वितीय रविना खातून रही। अंडर 17 के चार मीटर बालक वर्ग में प्रथम मुकेश मुर्मू द्वितीय किशन महतो, बालिका वर्ह  में प्रथम पूजा कुमारी तथा  सुमित्रा कुमारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर 14 कबड्डी में प्रथम फतेहपुर विद्यालय के बच्चे एवं द्वितीय पोखरिया के बच्चे जबकि अंडर 19 में प्रथम झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुण्डी के बच्चियां विजेता रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीपीओ सुजीत महतो, दिनेश भट्टाचार्य, अनीस मिश्रा,मधु गोराई, जन्मजेय दां, सुजय रक्षित, अजीत पंडित, हरदेव सिंह,सिम्पी पोल, उज्जवल दत्ता, आकाश कुमार, राजीव कुमार, विशाल जायसवाल, संजीव मंडल, चंद्रदेव मंडल, राहुल श्रीवास्तव, आसिफ अब्बास आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *