धनबाद में दो दिवसीय आनंद मेला शुरू

0
IMG-20220716-WA0086

डीजे न्यूज, धनबादः
दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन सिद्धिविनायक होटल में किया गया। यह मेला मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से सावन के पवित्र महीने के अवसर पर किया गया। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष जमशेदपुर से मंजू खंडेलवाल उपस्थित हुई। मंच का संचालन संतोष मोर ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलसियान, अरुणा भागनिया, रेनू दुदानी, प्रांतीय सचिव प्रभा पांडिया, आगामी प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, राष्ट्रीय पर्यावरण सखी अनीता निशब्द, अंचल प्रमुख विनीता खंडेलवाल, वित्तीय प्रबंधक समिति प्रमुख किरण गोयनका, महिला सशक्तिकरण प्रमुख साधना देवरालिया को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा सचिव ने समिति द्वारा किए गए कार्य का विवरण दिया। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया कि मेले में कुल 70 स्टॉल देश के अलग-अलग राज्यों से आकर लगाए गए हैं। इस मेले से होने वाली आय से हमारी संस्था के स्थाई प्रोजेक्ट के मेंटेनेंस एवं सामाजिक और धार्मिक कार्य किए जाएंगे। मौके पर शाखा उपाध्यक्ष शारदा बजाज, अनीता मुकीम, विमला बंसल, सुधा खेतान, राज किरण अग्रवाल, सीमा जालान, शिल्पा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सारिका सिंघल, सीमा पोद्दार, उर्मिला पोद्दार, ममता गुप्ता, उषा बंसल आदि मौजूद थे।

*-समिति की ओर से देश के वीर भाइयों के लिए भेजा जाएगा राखीः*
समिति के अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया कि मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से देश के वीर जवानों के लिए रखिया बनाई जा रही है। करीबन डेढ़ हजार राखी देश के जवानों वीर भाइयों के लिए भेजी जाएगी। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। इस कार्य में समिति की ओर से 40 लोग लगे हुए हैं।
आनंद मेला के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें करीबन 30 बच्चों ने भाग लिया। बेहतर करने वाले बच्चे को पुरस्कृत किए जाएंगे।
आनंद मेला में दिल्ली से आए हुए ड्रोन टू डार्क दिल्ली नामक स्टॉल में सूती के कई प्रकार के कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं। लोगो को अत्यधिक पसंद आ रहे हैं। जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। इस कपड़े की खासियत यह है कि गर्मी के अलावा सर्दियों में भी पहनने के लिए बेहद आरामदायक है।
रानीगंज के लकड़ी के ब्रश व कंघी आनंद मेला में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। लकड़ी के कंघी की खासियत यह है कि शहर में किसी प्रकार की जू नहीं रहेंगे व ब्रश से दांतों में कीटाणु नहीं आएंगे। यह पूरी तरह नीम की लकड़ी से बनाई गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *