गांडेय में दो साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, पांच मोबाइल और सात सिम जब्त

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

गांडेय में दो साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, पांच मोबाइल और सात सिम जब्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सदर अनिल सिंह के निर्देशानुसार गांडेय पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गांडेय थाना प्रभारी एवं उनके टीम के द्वारा बीते गुरुवार को गांडेय थाना क्षेत्र के ग्राम घाटकुल में साइबर अपराध के विरुद्ध छापेमारी कर दो साइबर अपराधी को रंगे हाथ साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों कुर्बान अंसारी और आसिफ अंसारी के पास से तीन कंपनियों ओप्पो, रियलमी और आईफोन के पांच मोबाइल फोन एवं जियो और एयरटेल के सात सिम जब्त किया गया। जिसके बाद गांडेय थाना कांड संख्या 85/2023, धारा 411/414/419/420/467/468 471/120(बी)/34 आईपीसी एवं 66(बी)/66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट अंकित कर दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *