अपराध को अंजाम देने जा रहे दो अपराधी कट्टा समेत गिरफ्तार

0
IMG-20240530-WA0018

अपराध को अंजाम देने जा रहे दो अपराधी कट्टा समेत गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को जिले के पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि सरिया अंचल के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम बसगना कुम्हारपिटनी नदी किनारे होते हुए दो अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद एसपी शर्मा ने एसडीपीओ बगोदर-सरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम ने बाद में बसगना कुम्हरपिटनी पहुंचकर वाहन जांच अभियान चलाया। जाँच अभियान को देख एक पल्सर बाइक में सवार दो युवक बाइक करे पीछे कर भागने लगे। इसके बाद वाहन जांच कर रही पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा। इस क्रम में बाइक चला रहे बिरनी भरकट्टा ओपी क्षेत्र के द्वारपहरी गांव निवासी विकास साव के पास से एक लोडेड देसी कट्टा व एक कारतूस वही पीछे बैठे छोटू अंसारी उर्फ लंगड़ा के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उन लोगों के पास से दो मोबाइल समेत एक पल्सर बाइक संख्या जेएच 11एडी1766 को भी जब्त कर लिया है। दोनों अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में भी भरकट्टा ओपी में मामला दर्ज है। छापामारी दल में सरिया अंचल निरीक्षक, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भरद्वाज, अमित यादव समेत अन्य जवान शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *