फाइनेंस कर्मी से लूट में दो अपराधी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह जिला के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित अधपेलिया पुल के पास 17 अगस्त 2022 की सुबह को बाइक सवार तीन अपराधियों ने आरबीएल फिंसर्व लिमिटेड कंपनी के कर्मी शौकत अली से उसका टीवीएस स्पोर्ट बाइक समेत ₹16000 नगद, मोबाइल, टैब और फिंगरप्रिंट स्कैनर लूटा था।
शौकत अली के आवेदन पर घटना को भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 13/ 22 के तहत दर्ज की गई थी और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को दी गई। जिसके बाद एसपी अमित रेणु ने खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार हुए अपराधी चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर उम्र 29 वर्ष पिता कैलाश सिंह ग्राम कुर्ती थाना गांव का रहने वाला है और दूसरा संतोष कुमार यादव उम्र 24 वर्ष पिता बसंत प्रसाद यादव, गाँव-भीता बरवाडीह, थाना तिसरी का रहने वाला है।
दोनों अपराधियों के पास से लूटी हुई एक टीवीएस स्पोर्ट बाइक , एक सैमसंग टैब, एक फिंगरप्रिंट अपाची बाइक और कुछ नगद बरामद किए गए।
घटना की पूरी जानकारी पपरवाटांड पुलिस कार्यालय में एसपी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी।